LIC- rebate commission and bribery solutions

इस पोस्ट में आज बात करते हैं LIC- rebate commission and bribery solutions के बारे में  LIC:-रीबेट/कमीशन/रिश्वत*

कमीशन देने में आपको क्यों परेशानी हो रही है ?

आप कहते हैं कि हम नहीं दे सकते हैं । लेकिन दूसरे एजेंट्स हैं जो देते हैं।

यह सबसे सामान्य आपत्ति है जिसका सामना इंश्योरेंस इंडस्ट्री के प्रत्येक एजेंट को करना पड़ता है।कमीशन एक रोग की तरह है जो पूरे देश में जंगल की आग की तरह फैला हुआ है। कई ऐसे मामले भी आए हैं जहां बीमा एजेंट को नर्क का सामना करना पड़ा है। अपनी मेहनत की कमाई उन्हें अपने ग्राहकों को कमीशन-रिबेट और रिश्वत के रूप में देनी पड़ता है।

वे उसके बिना पर जीवित हैं और मरने पर कोई पैसा नहीं छोडा है। लेकिन अब नहीं हैं।

यह पोस्ट आपके लिए हैं ता जो ऐसे लोगों को बचाया है जिन्हें बहुत ज्यादा रिबेट रिश्वत कमीशन देना पड़ता था।

एक MDRT अभिकर्ता है जिन्होंने अपना एक बार का काफी रोचक अनुभवों को सांझा किया जिसमें वे काफी अच्छे तरीके से रीबेट की आपत्तियों से निपटे। वो आपको इस पोस्ट में शेयर क्र रहे हैं |

कुछ लोग मानसिक तौर पर इतने दृढ़ होते हैं कि किसी भी तरह से समझने पर उनको नहीं समझता है उनके एक ग्राहक से जो प्रोफेसर थे उन्हें ₹5000 प्रति माह का प्रीमियम देना था जो साल भारत में ₹60000 होता था LIC अभिकर्ता ने उन्हें बहुत सुंदर प्रस्तुतीकरण दिया और उन्हें प्रत्येक चीज समझाया दे बीमा लेने के लिए सहमत भी हो गए परंतु एक शर्त पर।

प्रोस्पेक्ट:- आप मुझे कितना रिबेट दे सकते हैं ?

अभिकर्ता रिवेट से निपटने के लिए जो बातें उन्हें बताई गई थी उनका अनुकरण किए परंतु उनके ऊपर उसका कोई असर नहीं हुआ अंत में उन्होंने रिबेट कोर्स में सबसे शक्तिशाली औजार को निकाला और उचित प्रदर्शन और अच्छे उदाहरणों से जब बात नहीं बनती है।

उन्होंने एक पेन और A4 साइज का पेपर निकाला और उस पर कुछ लिखा प्रोस्पेक्ट यह जानने के लिए बहुत उत्सुक था कि वह क्या कर रहे हैं उनकी निराशा के लिए वे कुछ नहीं कर रहे थे अभी पेपर पर एक छोटा सा बिंदु बनाए और बोले।

LIC अभिकर्ता -* सर,आप इस पेपर में क्या देखते हैं ?

प्रोस्पेक्ट:- मुझे एक बिंदु दिखाई दे रहा है.

LIC अभिकर्ता :- सर,मैं इस पर बहुत नजदीक से देखता हूँ,आप क्या देखते है ?

प्रॉस्पेक्ट:- LIC अभिकर्ता ,यह केवल बिंदु हैं!
LIC अभिकर्ता :-* कृपया इसे फिर से देखें।आपको क्या दिखता है ?

प्रॉस्पेक्ट:- (थोड़ा नाराज़ होकर) यह केवल बिंदु है!
LIC अभिकर्ता :- सर,यही मैं कह रहा हूँ।यह केवल बिंदु है!

प्रोस्पेक्ट भ्रमित हो गया और यह नहीं समझ पाया कि इस्माल टेशन क्या कहना चाह रहे थे उसका जवाब देते हुए LIC अभिकर्ता ने कहा।

LIC अभिकर्ता :- सर आपको क्या यह पूरा पेपर नहीं दिखाई देता है आंखों केवल वह बिंदु दिखाई दे रहा है आपको जो 2500000 रुपए मिलेंगे वह आपको इस सफेद कागज की तरह दिखाई दे रहा है और जो कमीशन मुझे मिलता है वह इस छोटे बिंदु की तरह है इस सफेद कागज पर नजर डालिए आपकी नजरें क्यूं छोटे बिंदु पर टिकी हुई हैं ?

प्रॉस्पेक्ट:- (थोड़ा शर्माते हुए) ओके..ओके ..कोई बात नहीं। मुझे आपका कमीशन नहीं चाहिये।

अनुभव:-

यदि आप मानते है कि समाज मे बदलाव लाने के लिए मैं बहुत छोटा हूँ..’तो ऐसी गलती न करें। छोटा-से मच्छर भी क्या नही कर सकता ?

सफलता की असल चाभी उत्साह ही है |

जितना ज्यादा उत्साह होगा,उतनी ही ज़्यादा उत्तेजना। केवल एक बार उत्तेजना जाग उठी तो सफलता दूर नहीं।

आज ही रजिस्टर्ड होइये LICINFO पर और फील्ड में पूछे जाने वाले प्रत्येक सवाल के जवाब आपके पास होंगे।

📌अपना नम्बर रजिटर्ड करवाये ताकि आपको ऐसे मैसेज आपके मोबाइल और इमेल पर मिलते रहे. Subscribe now

LIC- rebate commission and bribery solutions




Leave a Reply