सिर्फ एल आई सी ही कियों ?

LIC के लिए गर्व का क्षण

देश के टाप के 33 बैंको में
83000 करोड़ के निवेश के
साथ बैंको का 10 % मालिकाना
हक LIC के पास।

फिर भी सरकार ने बीमा में FDI
49% कर दिया है।

LIC अपनी पूंजी को देश में ही
निवेश करती है और देश के
विकास में योगदान देती है।

गौरतलब है LIC ने ११ वीं
पंचवर्षीय योजना में
७,००,००० करोड़ रूपए
और १२वीं पंचवर्षीय योजना के
प्रथम दो वर्षों में ४,००,००० करोड़
रूपए भारत सरकार को उपलब्ध
कराया और बहूत कम ब्याज
दर पर रेलवे के आधारभूत
संरचना के विकास के लिए
LIC लगभग १,५०,००० करोड़
रूपए दे रही है।

इसलिए देशहित में बीमा LIC
से ही कराये और विदेशी कम्पनी
को धूल चटायें।

सम्पर्क करें


जानिए कैसे अपने insurance बिजनस को और बढ़ाएं ?

अपने whatsapp और फेसबुक पर अपनी वीडियो ब्रेंडिंग करके शेयर करें और insurance के रिलेटेड तस्वीरे बनाये

DS Branding के साथ बिलकुल आसानी से मनचाही तस्वीरे बनाए ब्रोशर बनाये और शेअर कीजिये

 DS Branding Android application 

अब्दुल कलाम प्रेरक सुविचार
अल्बर्ट आईंस्टीन के सुविचार
ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्रेरक अनमोल विचार
बिल गेट्स के 11 rules जो आपको विफल नहीं होने देंगे