‘रिवाइवल-अभियान’ के तहत लेप्स्ड हुई पॉलिसियों को पुनः चालू करने का मौका..

11-दिसम्बर-2017 से 28-फरवरी-2018 तक, स्पेशल ‘रिवाइवल-अभियान’ के तहत लेप्स्ड हुई पॉलिसियों को पुनः चालू करने का मौका..

Late-Fee में 20% से 30% तक का Concession, अधिकतम ₹ 2,500/- तक;

समस्त Lapsed पॉलिसियाँ, जिसमें Revival वाले दिन, FUP को 6 माह से ज़्यादा का समय बीत गया है;

5 वर्षों से अधिक Lapsed पॉलिसियाँ भी नियमानुसार चालू हो सकेगी;

कमीशन बढ़ाने एवं CLUB-MEMBERSHIP में Entry & निरंतरता के लिए LIVES बढ़ाने का सुनहरा मौका;

ग्राहकों से संपर्क करने का एक बहाना;

SPOT-Revival में भी Late-Fee CONCESSION की पात्रता, यदि ‘समस्त बकाया किश्तें एक-साथ जमा’ करवायी जायें;

LOAN-cum-REVIVAL & SB_CLAIM-cum-REVIVAL में भी Late-Fee CONCESSION की पात्रता;

Revival वाली दिनांक को 45 वर्ष की आयु तक और किसी भी बीमाधन की पॉलिसी, बिना किसी मेडिकल के, सिर्फ Satisfactory DGH के आधार पर Revival हो जाएगा, यदि उक्त पॉलिसी में कम-से-कम 5 वर्षों के प्रीमियम जमा हो चुके हैं! Term-Policy, High-Risk Plans, Term/Critical-Illness वाले Plans को छोड़कर!

वित्तीय-वर्ष 2014-15 के दौरान या उसके बाद के किसी भी Revival-अभियान में यदि पूर्व में Late-Fee CONCESSION अथवा मेडिकल में छूट ली हो, तो इस अभियान में कोई भी Concession नहीं प्राप्त होगा;

Term-Policy, High-Risk Plans, Term/Critical-Illness Riders वाले Plans पर मेडिकल-छूट तो प्राप्त नहीं होगी, लेकिन नियमानुसार Late-Fee Concession की पात्रता रहेगी;

Lapsed हुई अनाथ (Orphan) पॉलिसियों (जिन पॉलिसियों के एजेंट्स टर्मिनेट हो गये हैं, उनकी List शाखा से प्राप्त कर के, यदि आप उन पॉलिसियों को पॉलिसीधारक की लिखित सहमति-पत्र द्वारा चालू करवा देते हैं, तो उन पाॅलिसियों का Renewal-Commission भी आपके एजेंसी-कोड में प्राप्त कर सकते हैं (शर्ते लागू);

इस अभियान के दौरान, आधार व PAN/Form-60 की भी मांग की जा सकती है!

विडियो देखें 

शुभकामनाऐं!

Download LIC circular-1092

हमारे  बिमा सलाहकार से जीनव बीमे से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए यहाँ क्लीक कीजिये




Leave a Reply